Your Ad Here

Monday, May 19, 2008

टिंडे भरवा

सामग्री :
२५० ग्राम बैंगन
६-७ कलियाँ लहसुन
१ प्याज
१ चमच धनिया
नमक ( स्वादानुसार )
लालमिर्च ( स्वादानुसार )
गरम मसाला
१ चमचा तेल
विधि :
टिंडे को धो कर बीच मैं से कट लो । और प्याज को कदु कस करके उसमे सभी सूखे मसाले मिला ले । उसी मे लहसुन को बारीक़ कट कर मिला ले .और अब कटे टिंडे मे ये मसाले भर दे। और कड़ाई मे तेल गरम करके उन बैंगन को धीमी आंच पर पकाए । जब टिंडे मुलायम हो तब वह पक गए है । और अब वह खाने के लिए तैयार है गरमागरम भरवा टिंडे परांठे के साथ परोसे ।

No comments: